मुम्बई । भारत की सात वर्षीय अनन्या गोयल ने ओपन नेशनल ताइक्वांडो पूमे और स्पीड किकिंग चैंपियनशिप 2021 में स्वर्ण पदक जीता है। इस कार्यक्रम का आयोजन दक्षिण कोरिया स्थित कोकिवोन के कोरियाई कॉम्बैट मार्शल आर्ट्स अकादमी द्वारा आयोजित किया गया था। अनन्या ने अंडर-7 सब-जूनियर गर्ल्स कैटेगरी में हिस्सा लिया था। यह आयोजन 10 जुलाई से 13 जुलाई तक आयोजित किया गया था और इसके परिणाम हाल ही में घोषित किए गए थे।
सात साल की अनन्या को हमेशा ताइक्वांडो बहुत मनोरंजक लगता था पर एक फिल्म देखने के बाद ही उसने इस खेल को अपनाया। अनन्या के पिता अभिनीत ने कहा, मेरी बेटी मुझे घर पर कुछ मूव्स करते हुए देखती थी। द कराटे किड देखने के बाद उसने मुझसे कहा कि वह खेल सीखना चाहती है। अभिनीत ने आगे कहा, अनन्या ने महामारी के दौरान ये खेल सीखना शुरू किया। उसके पिता उसके पहले कोच थे जिन्होंने उसकी डाइट पर नजर रखी और उसे खेल के बारे में सिखाया। यह आयोजन महामारी के कारण ऑनलाइन आयोजित किया गया था। पहले इस चैंपियनशिप का आयोजन मुंबई में होता था।