सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 8 से
काशीपुर। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से काशीपुर शहर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी उमेशानंद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि यह भव्य कथा काशीपुर शहर के श्री रामलीला ग्राउंड में 8 फरवरी से 14 फरवरी तक दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक जारी रहेगी। इस कथा का वाचन आशुतोष महाराज जी की शिष्या कथा व्यास साध्वी सुश्री कालिंदी भारती जी द्वारा किया जाएगा, जो कि वर्तमान में महाकुंभ में अपनी कथा की सेवा को निभा रहे हैं। वहां से कथा समापन करके वह उत्तराखंड की देवभूमि काशीपुर में कथा का रसपान करवाएंगे। कथा में होली उत्सव, श्री कृष्ण जन्म उत्सव, रुक्मणी विवाह को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। कथा से एक दिन पूर्व विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कथा स्थल से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई वापस श्री रामलीला ग्राउंड पहुंचेगी। कथा का समापन हवन यज्ञ के साथ 15 फरवरी को होगा।