सांसद अजय भट्ट ने समाप्त कराया एबीवीपी कार्यकर्ताओं का अनशन

भूख हड़ताल पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर अनषन तुड़वाते सांसद व अन्य
काशीपुर। राधेहरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना व भूख हड़ताल की। मांगों को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता पेट्रोल की बोतल के साथ आत्मदाह करने महाविद्यालय की छत पर चढ़ गए। स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी मय दमकल विभाग की गाड़ियों के साथ महाविद्यालय पहुंच गए। इस दौरान पहुंचे सांसद अजय भट्ट, विधायक समेत अन्य भाजपा नेताओं के मौके पर पहुंचने व छात्रों की सभी पांचों मांगें पूरी होने के लिखित आश्वासन पर ही छात्रों ने भूख हड़ताल समाप्त कर दी है।
राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बीते 25 अगस्त से चल रहा धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था। धरना प्रदर्शन से शुरू हुआ सिलसिला भूख हड़ताल और पेट्रोल की बोतल के साथ आत्मदाह करने के इरादे से महाविद्यालय की छत पर चढ़ने तक पहुंचा। मामला बढ़ता देख स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी मय दमकल विभाग की गाड़ियों के साथ महाविद्यालय पहुंच गए। इस दौरान सांसद अजय भट्ट भी मौके पर पहुंचने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के द्वारा रखी गई पांच सूत्रीय मांगें पूरी होने के बाद उसका लिखित में आश्वासन आते ही एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के अलावा छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। सांसद अजय भट्ट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने छात्रों की सभी मांगों को मान लिया है इसके बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन तथा भूख हड़ताल समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि 20 से 25 करोड रुपए डिग्री कॉलेज के होने वाले कार्यों के लिए स्वीकृत किए जा चुके हैं। इस दौरान अनशनकारी छात्र रिंकु बिष्ट ने सांसद अजय भट्ट तथा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का आभार जताया। वहीं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमिता श्रीवास्तव ने अनशनकारी छात्रों को धन्यवाद देते हुए अपील की कि वह अब महाविद्यालय की आगे की गतिविधि शुरू करें। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, गगन कांबोज, अमित सिंह, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह मानस, सीमा चौहान, अंबिक सिंह, मुकेश कुमार, इंतजार हुसैन, मोहन बिष्ट, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला, आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला आदि उपस्थित रहे।