काशीपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यहां पहुंचकर सांई मंदिर में पूजा-अर्चना करने के उपरांत चंपावत विधायक से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री धामी आज यहां कुण्डेश्वरी रोड स्थित सांई मंदिर पहंुचे। मंदिर के पुजारी ने उन्हें विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कराई। सांई बाबा की प्रतिमा के सम्मुख मत्था टेक कर मुख्यमंत्री ने देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। तदुपरांत मुख्यमंत्री निकट स्थित सांई स्कूल गये और यहां काशीपुर निवासी चंपावत विधायक कैलाश चन्द्र गहतौड़ी से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा, गुरविन्दर सिंह चण्डोक, रजत सि(ू, विजेन्द्र पाल व मुकेश कुमार आदि मुख्यतः मौजूद रहे।