समूह नृत्य में जीआईसी लोहाघाट प्रथम स्थान पर रहा
चम्पावत। यहां ब्लाॅक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता संपन्न हुई। समूह नृत्य में जीआईसी लोहाघाट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। खंड संयोजक भगवान जोशी ने बताया कि संस्कृत समूहगान में जीआईसी कर्णकरायत, जीआईसी लोहाघाट, राजीव नवोदय विद्यालय, समूह नृत्य में जीजीआईसी लोहाघाट, विद्या मंदिर, जीजीआईसी चमदेवल, क्रमशरू प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक डॉ. भूप सिंह धामी, पूजा साह, विपिन चन्द्र, हेम चन्द्र, पूजा बिष्ट, डॉ. सावित्री ढेक, भगवती प्रसाद जोशी रहे। संचालन सुभाष गोस्वामी और बसंत बल्लभ चैबे ने किया। यहां डायट के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र, बाल कल्याण समिति के सदस्य राजू गड़कोटी, डॉ. कमलेश सक्टा, विपिन गोरखा, डॉ. नवीन जोशी, दिनेश पांडेय, हरिहर चन्द्र भट्ट, मंजू जोशी, जगदीश कुमार आदि मौजूद रहे।