Aaj Ki Kiran

समर स्टडी हॉल सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न

Spread the love

समर स्टडी हॉल सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न

समर स्टडी हॉल सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न
समर स्टडी हॉल सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न

प्रतियोगिता समापन के दौरान मौजूद अतिथिगण व खिलाड़ी
काशीपुर। समर स्टडी हॉल विद्यालय में चल रही  23वीं उत्तराखंड सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता विधिवत रूप से सम्पन्न हो गई। इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के 12 जिलों की बालक व बालिका वर्ग की लगभग 20 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता उत्तराखंड कबड्डी फेडरेशन के तत्वधान में उधम सिंह नगर कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा समर स्टडी हॉल विद्यालय द्वारा आयोजित की गई।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ डॉ. रवि सहोता द्वारा किया गया। इस दौरान प्रथम सेमीफाइनल मैच बालिका वर्ग में उधम सिंह नगर व टिहरी के बीच खेला गया जिसमें टिहरी टीम 46-40 से, दूसरा सेमीफाइनल मैच देहरादून व हरिद्वार के बीच खेला गया जिसमें हरिद्वार की टीम ने 48-13 से विजय हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। बालिक वर्ग में फाइनल मैच हरिद्वार व टिहरी के बीच खेला गया जिसमें हरिद्वार टीम 54-21 से विजयी रही। बालक वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल मैच देहरादून व पौढ़ी के बीच खेला गया जिसमें देहरादून 44-20 से, दूसरा सेमीफाइनल मैच टिहरी व उधम सिंह नगर के बीच खेला गया जिसमें उधम सिंह नगर टीम ने 39-24 से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेष किया। फाइनल मैच देहरादून व उधम सिंह नगर के बीच खेला गया जिसमें उधम सिंह नगर टीम ने 40-18 से विजयी होकर जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में गुडमोहर शाह रेफरी इंचार्ज, प्रवीण टिहरी, आदेश डबराल देहरादून,  प्रवीण चौहान देहरादून, नरेंद्र चौहान देहरादून, रवि राठी हरिद्वार, समीर हरिद्वार, सुमित कुमार हरिद्वार सुश्री शालिनी आर्य उधम सिंह नगर, विमल पांडे उधम सिंह नगर एवं सुश्री पलक उधम सिंह नगर रहे।इस अवसर पर नरेंद्र सिंह पूर्व उपाध्यक्ष कबड्डी एसोसिएशन, चेतन अरोरा, प्रदीप सपरा, अर्पण षर्मा, शशांक सिंह , डॉ. योगेश चौहान, उप्रधानाचार्य मनु अग्रवाल एवं समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।