काशीपुर। कुंडेश्वरी स्थित समर स्टडी हॉल विद्यालय में
कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता सिंह द्वारा एलडी भट् उप जिला चिकित्सालय
प्रशासन के सहयोग से किया गया। सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक चले इस टीकाकरण शिविर में करीब 120 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया, जिसमें कोवैक्सीन की 20 द्वितीय डोज, कोविशील्ड की 30 प्रथम डोज तथा 70 द्वितीय डोज लगवाई गई। शिविर में विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों के साथ ही काशीपुर, कुंडेश्वरी व आसपास
के सैकड़ों लोगों ने भी टीकाकरण का लाभ उठाया। सभी लाभान्वित लोगों ने विद्यालय मे शिविर लगवाने हेतु विद्यालय का अआभार व्यक्त किया । स्कूल अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता सिंह व प्रधानाचार्य ने सभी का धन्यवाद किया । इस अवसर पर स्कूल के सचिव अनुराग कुमार सिंह, पूर्व प्रधान चरनजीत
सिंह, गौरव सिंह व विद्यालय के समस्त शिक्षकगण मौजूद थे।