Aaj Ki Kiran

समर स्टडी हॉल में अंतर सदनीय वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

समर स्टडी हॉल में अंतर सदनीय वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

समर स्टडी हॉल में अंतर सदनीय वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
समर स्टडी हॉल में अंतर सदनीय वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

काशीपुर। समर स्टडी विद्यालय में अंतर सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के चारों सदनों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का माध्यम अंग्रेजी व हिंदी रहा, जिसमें अंग्रेजी माध्यम की प्रतियोगिता में कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह व निर्णायक गण  द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, तदोपरांत विद्यालय की प्रतियोगिता के निर्णायक विजय पंत सीबीएसई रिसोर्स पर्सन, अनुराग कुमार सिंह निदेशक समर स्टडी हॉल व सीबीएसई रिसोर्स पर्सन, तथा हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के आशीष स्टीफन ;पीजीटी इंग्लिशद्ध रहे। प्रतियोगिता में विद्यालय द्वारा निर्धारित सदन के दो-दो प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायकमंडल द्वारा प्रतिभागियों के प्रस्तुतीकरण का मूल्यांकन किया गया तथा उनके इस प्रयास को सराहा गया। इसके उपरांत अंतर सदनीय हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता जिसका विषय था- क्या पर्यावरण की रक्षा आर्थिक विकास से अधिक महत्वपूर्ण है? का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक गण चंद्रावती कॉलेज काशीपुर की हिंदी प्रवक्ता श्रीमती दीपिका गुड़िया आत्रेय, श्रीमती उर्वशी बाली, प्रतिष्ठित समाज सेविका व वरिष्ठ पत्रकार अनुराग गंगोला थे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने सभी निर्णायक गण का आभार प्रकट किया तथा  विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति कौशल तथा आत्मविश्वास की प्रशंसा की और विजेता को बहुत-बहुत बधाई दी। अंतर सदनीय वाद विवाद प्रतियोगिता  के अवसर पर विद्यालय श्रीमती दीपाली सिंह, उप प्रधानाचार्य मनु अग्रवाल, राजेंद्र फर्त्याल, श्रीमती नेहा पंत, काजिम रिजवी, अनीता तिवारी, शुभांगी गुप्ता व समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।