समर स्टडी हॉल ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

Spread the love

काशीपुर। समर स्टडी हॉल विद्यालय का वार्षिकोत्सव ‘रंगोत्सव’ शनिवार सायं धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डा. बीवीआरसी पुरुषोत्तम आईएएस एवं विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह तथा रणजीत सिंह नेगी खण्ड शिक्षा अधिकारी व स्कूल की अध्यक्षा मुक्ता सिंह, राहुल पैगिया, स्कूल सचिव अनुराग कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य अनुज भाटिया तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यकम प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि डॉ. पुरुषोत्तम, अभय प्रताप सिंह एवं रणजीत सिंह नेगी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा अपने अभिभाषण में समर स्टडी हॉल विद्यालय को अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह के बच्चों के प्रति लगन एवं उनके भविष्य को सुधारने मे किये गये कार्यों की सराहना की। मुख्य अतिथि डा. पुरुषोत्तम, विशिष्ट अतिथि अभय प्रताप सिंह एवं रणजीत सिंह नेगी द्वारा विगत वर्षाे से विद्यालय से उत्तीर्ण टॉपर छात्र-छात्राओं एवं उनके परिजनों को ट्रॉफी एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने मुख्य अतिथि डा. पुरुषोत्तम, अभय प्रताप सिंह, रणजीत सिंह नेगी, एके झा एआरटीओ काशीपुर, अनेक विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ का धन्यवाद किया। संचालन श्रीमती पूनम अरोरा एवं श्रीमती अनिता तिवारी ने किया। इस अवसर पर डॉ. नरुला, डॉ. रवि सहोता, वरुण कपूर, श्रीमती रचना विश्नोई, श्रीमती रीना कपूर, हरीश सिंह, संदीप सहगल, जय सिंह गौतम, सुरेश शर्मा समेत विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्रों के अभिभावक एवं स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello