सपा सांसद द्वारा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी से रोषित चौहान सभा समिति ने सौंपा ज्ञापन

काशीपुर। सपा सांसद द्वारा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी पर चौहान सभा समिति ने रोष जताते हुए देश के राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर उक्त सांसद के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
ज्ञापन में चौहान सभा ने कहा कि एक सपा सांसद के द्वारा राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया गया, जिससे जनमानस में गहरा रोष है। राणा सांगा न केवल क्षत्रिय समाज बल्कि संपूर्ण भारत के गौरव हैं। उनके प्रति की गई अशोभनीय टिप्पणी से समाज में रोष है। उन्होंने सपा सांसद के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की अपील की है। इस दौरान अवनीश चौहान, वीरेंद्र चौहान, प्रदीप चौहान, गीता चौहान, डॉ. अक्षय चौहान, नृपेन्द्र सिंह चौहान, पंकज चौहान, राजकुंवर सिंह चौहान, दुष्यन्त चौहान, मनोज चौहान, प्रमोद चौहान व आकाश चौहान आदि तमाम चौहान बंधु उपस्थित रहे।