बागेश्वर । कौसानी लौट रहे वाहन हादसे का शिकार हो गए। शामा के पास फरसाली के बेटोप नाले में पहला वाहन पटल गया, इसके बाद दूसरा वाहन उससे टकरा गया। जिसमें पांच बंगाली पर्यटकों की मौत हो गई है। दो पर्यटक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया हैं, 15 पर्यटक घायल बताए जा रहे हैं। सात घायलों का कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। कईअन्य को मामूली चोटें बताई जा रही हैं।
शामा-तेजम मोटर मार्ग के बेटोप नाले के समीप टेंपो ट्रैवलर संख्या यूके 04 टीए, 1755 मुनस्यारी से शामा-तेजम मोटर मार्ग से कौसानी की ओर आ रहे थी। चालक नियंत्रण खो बैठा जिससे वाहन सड़क पर पलट गया। पीछे आ रही दूसरी पर्यटकों की ट्रैवल वाहन संख्या यूके 04 टीए 1376 आगे से चल रहे वाहन के अचानक सड़क पलटे वाहन से टकरा कर नाले में जा गिरा। इसमें सवार पांच पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई है और दो गंभीर हालत में हैं। थानाध्यक्ष कपकोट मदन लाल के अनुसार दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल और सात का ईलाज कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।