काशीपुर। जनपद में बढ़ रहे सट्टे के कारोबार में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक काशीपुर के द्वारा प्रभारी एसओजी काशीपुर के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने मोहल्ला बांसफोड़ान से यहीं के निवासी मौ. नाजिम पुत्र मौ. फरीद को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए 8,180 रुपये, एक सट्टा डायरी, एक पेन व मोबाइल बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है। टीम में उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट एसओजी प्रभारी जनपद उधम सिंह नगर, उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी एसओजी काशीपुर, एसओजी का. दीपक कठैत, विनय कुमार, दीवान बोरा, कैलाश तोमक्याल व जरनैल सिंह थे।