Aaj Ki Kiran

सऊदी अरब से लौट रहा बिजनौर का गैंगस्टर दिल्ली एयपोर्ट पर गिरफ्तार

Spread the love


बिजनौर ।  सऊदी अरब में रह रहे बिजनौर के एक गैंगस्टर को भारत लौटने पर यहां दिल्ली के एयरपोर्ट से दबोच लिया गया। मंडावर के मोहल्ला अफगान निवासी सईद अहमद पुत्र नफीस पर नगर पालिका की जमीन हड़पने के मामले में कई केस दर्ज हैं। पुलिस ने उस पर गैंगस्टर लगाया था। इससे पहले ही वह चकमा देकर विदेश भाग गया। पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। बुधवार को सऊदी अरब से चोरी छिपे बिजनौर आ रहे सऊदी को एयपोर्ट पर दबोच लिया गया। पुलिस को उसके आने की भनक लग चुकी थी। इसके चलते पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गांधी एयपोर्ट पर अधिकारियों से संपर्क किया। वहां पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब गैंगस्टर से पूछताछ करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *