काशीपुर। देवभूमि पर्वतीय महासभा में चल रहे विवाद के संबंध में संयुक्त मजिस्ट्रेट को एक पत्र सौंपा गया है। पत्र में बताया गया है कि महासभा के पंजीकरण का नवीनीकरण 6 मार्च 2019 से नहीं किया गया है। अवगत कराया गया कि महासभा का कार्यकाल इस वर्ष 18 अगस्त को समाप्त हो गया है किन्तु सुरेन्द्र सिंह जीना बिना चुनाव प्रक्रिया और बिना चुनाव अधिकारी नियुक्त हुए अपने पद पर अवैध रूप से बने रहना चाहते हैं, जिससे महासभा के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। मांग की गई कि पर्वतीय समाज के हित में तत्काल चुनाव प्रक्रिया जारी रखने हेतु रिसीवर नियुक्त करने के आदेश दिये जाये। पत्र सौंपने वालों में प्रदीप जोशी, प्रताप सिंह बजेठा, बीबी भट्ट, जीजी सुयाल, राजा पटवाल, मनोज मनराल, आरसी पांडे, नीरज कांडपाल, प्रदीप दनाई, बसंत पांडे, मुकेश जोशी, कविन्द्र डसीला, संजय शर्मा, ताराचन्द्र जोशी व मोहन चन्द्र पपने आदि थे।