काशीपुर। बीती शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। उधर परिजनों ने हत्या किये जाने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जनपद मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा के ग्राम गंगाधरपुर निवासी 45 वर्षीय रामस्वरूप सिंह पुत्र स्व. रामनाथ सिंह बीते 15 वर्ष से रामनगर रोड स्थित सोना फार्म में परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता था। शुक्रवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में रामस्वरूप की मौत हो गई। मृतक के बेटे रोहित ने बताया कि फार्म में काम करने वाला एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल पर साथ लेकर गया और पड़ोस के बाग में बैठकर चार लोग शराब पी रहे थे। जब देर शाम तक उसके पिता घर नहीं पहुंचे तो परिजन तलाशते हुए बाग में पहुंचे तो देखा कि उसके पिता रामस्वरूप चारपाई पर लेटे थे, और उनके साथी पास में बैठे शराब पी रहे थे। आनन-फानन में सरकारी अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम भेज दिया। परिजनों ने बताया कि साथ में बैठे एक युवक की बहन की शादी में बीते माह उसके पिता से झगड़ा हुआ था जिसमें उसने शादी बाद देख लेने की धमकी दी थी। मृतक के परिवार में पत्नी गजेन्द्री, बेटा रोहित 18 वर्ष, मोहित 15 वर्ष हैं। दोनों बेटे अभी पढ़ाई कर रहे हैं।