मृतक महिला का फाइल फोटो
काशीपुर। एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। महिला का पति व अन्य लोग बिना पुलिस को सूचना दिये आनन-फानन में महिला का अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि पुलिस ने मौके पर पहंुचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
ग्राम सरवरखेड़ा निवासी 21 वर्षीय महिला मन्तशा उर्फ गोलो पत्नी दानिश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर उपनिरीक्षक रमेश चंद्र बेलवाल प्रभारी चौकी शिवराजपुर पट्टी मौके पर गए जहां पर मृतका के पति दानिश आदि द्वारा जल्दबाजी में उसके दफन का प्रयास किया जा रहा था। मौके पर पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि मंतशा ने कोई विषाक्त पदार्थ खाया है जिस कारण से उसकी मौत हुई है। उसकी शादी को करीब 3 साल हुए हैं। उसका एक सवा 1 साल का बेटा है और वह करीब 6 माह की गर्भवती थी, उसका पति दानिश पेंट-पुताई का काम करता है। दोनों का प्रेम विवाह हुआ था, कल करीब 3.30 बजे उसने घर पर कोई विषाक्त पदार्थ खाया था, उसकी मौत करीब शाम के 5.30 हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस बल द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया।