बाजपुर 2 सितम्बर- राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाजपुर में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। काशीपुर के तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जसपुर, काशीपुर, बाजपुर व गदरपुर के नौ विद्या मंदिरों के 200 छात्र/ छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाजपुर के प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार मणि त्रिपाठी ने विद्यालय वन्दना सत्र में मैडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ में अनस, भाला फेंक में अजय, सुखजीत सिंह, चक्का फेंक में समीर, लंबी कूद में अजय और गोला फेंक में समीर को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। गोला फेंक में ही राहुल पांडे, लंबी कूद में शुभम, 100 मीटर दौड़ में देवेंद्र और हैमर में समीर तथा अतीश कुमार को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर सिल्वर मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। लंबी कूद में तीसरे स्थान पर आरती, 100 मीटर दौड़ में कशिश शर्मा, महक, पंद्रह सौ मीटर में हैदर अली, चक्का फेंक में सुखजीत और ट्रिपल जंप में शिवम को कांस्य मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।