काशीपुर। धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली श्री बालाजी पावन धाम कमेटी द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए श्री बालाजी पावन धाम मंदिर पर शनिवार रात गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बरेली के सुप्रसि( गायक डीके राजा और शुभम ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति देते हुए भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में रॉकी टंडन मौजूद थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कोतवाल गोविंद बल्लभ जोशी, एसआई रविंद्र बिष्ट, एसआई दीपक जोशी ने गणपति बाबा का आशीर्वाद लिया। इधर रविवार को गणपति बाबा की मूर्ति को बैंड बाजों के साथ नगर परिक्रमा करते हुए गर्जिया मंदिर स्थित कोसी नदी ले जाकर विसर्जित किया गया।