श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर में हुआ खिचड़ी भण्डारा
-काशीपुर बार एसोसिशन ने भी बांटी खिचड़ी
फोटो-4 मंदिर में आयोजित भण्डो में प्रसाद बांटते हुए
काशीपुर। अयोध्या में श्रीराम जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर, तुलाराम राजाराम स्कूल निकट चैती मंदिर में आज भंडारा आयोजित कर खिचड़ी व हलुवा का प्रसाद वितरित किया गया। इससे पूर्व पं. हर्षवर्धन ने पूजा कराई। इस अवसर पर योगेश जिंदल, राम चंद्र अग्रवाल, पंकज टंडन, सौरभ, योगेंद्र जिंदल, योगेश जोशी, प्रमोद तोमर, अविरल तिवारी, आशीष अग्रवाल, मयंक प्रताप सिंह, विशाल गुप्ता, प्रह्लाद, कौशलेश गुप्ता, रजत सि(ू, एसपी गुप्ता, सुरेश चन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे। उधर काशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा मकर संक्रांति का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अधिवक्ताओं में खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व सामाजिक एकता का पर्व है। इस पर्व से भारतीय संस्कृति उजागर होती है। इस मौके पर बार अध्यक्ष अवधेश चौबे, सचिव नृपेंद्र कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, उप सचिव सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, आय-व्यय निरीक्षक हिमांशु बिश्नोई, पुस्तकालय अध्यक्ष सतपाल सिंह बल समेत समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।