
बच्चों ने मेले में पहुंच कर खेल खिलौना की खरीदारी
अनिल शर्मा
,ठाकुरद्वारा( मुरादाबाद )
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी फसियापुरा पदार्थ स्थित सड़क किनारे गांव के निकट श्री गणेश मनोकामना मंदिर परिसर में एक मेले का आयोजन किया गया । जिसमें श्रद्धालुओं ने श्री गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर अपने घर परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की I
शनिवार को गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मनोकामना की प्राप्ति की मन्नतें मांगी ।
मंदिर के पुजारी तुलसी महाराज ने बताया कि करीब 12 वर्ष पूर्व उक्त स्थान पर लिप्टिस के पेड़ के निकट गणेश प्रतिमा निकली थी तभी से लोगों ने इस स्थान पर श्री गणेश भगवान की अन्य मूर्तियां स्थापित कर श्री गणेश मनोकामना मंदिर की स्थापना 25 दिसंबर को की गई थी । तभी से प्रतिवर्ष इस स्थान पर श्रद्धालु प्रसाद चढ़ाकर भगवान श्री कृष्ण की आराधना करते हैं और लगे मेले में पकौड़ी गोलगप्पे जलेबी आनंद लेते हैं । मान्यता है उक्त स्थान पर जो भी श्रद्धालु सच्चे मनुष्य प्रार्थना करता है उसकी मुराद अवश्य पूरी होती है । इस दौरान विजेंद्र पाल सिंह बिट्टू गिरी गोस्वामी जगदीश सक्सेना अभिषेक गोस्वामी गणपत गोस्वामी आदि की देखरेख में मेले का आयोजन किया गया ।