श्रीदेव सुमन विवि की मेरिट में बीएससी गृह विज्ञान संकाय की छात्रा दीक्षा दूसरे नंबर पर
नई टिहरी। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के बीएससी गृह विज्ञान संकाय की छात्रा दीक्षा भंडारी ने श्री देव सुमन उत्तराखंड विवि की मेरिट लिस्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। दीक्षा की इस उपलब्धि से महाविद्यालय परिवार और परिजनों में खुशी का माहौल है। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विक्रम सिंह बर्त्वाल ने यह जानकारी दी।