शिक्षक दिवस पर सूर्या संस्कार केन्द्रों के शिक्षकों का सम्मान समारोह
-गणपति प्रतिमा बनाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया

खड़े हुए पुरूष व महिलाएं
काशीपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के अंतर्गत संचालित 13 सूर्या संस्कार केन्द्रों के शिक्षकों को सूर्या रोशनी लिमिटेड काशीपुर प्लांट के कार्यालय में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करना और उनके कार्य की सराहना करना रहा। कार्यक्रम में प्लांट हेड शुभम चमोली ने सभी शिक्षकांे को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि “आप सभी शिक्षक गरीब और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा देकर समाज में अमूल्य योगदान दे रहे हैं। यह केवल एक पेशा नहीं, बल्कि पुण्य का कार्य है। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में उत्तराखंड क्षेत्र प्रमुख हिमांशु, प्रियांशु जोशी, संध्या कोहली, हेमा, रेखा, अमनदीप कौर, सोनम सैनी, आंशिक आदि उपस्थित रहे। उधर सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के अंतर्गत हरियावाला स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड काशीपुर प्लांट में रविवार को गणपति प्रतिमा बनाने की प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 40 बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मिट्टी से भगवान श्री गणेश की सुंदर व आकर्षक प्रतिमाएं बनाकर अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देना, पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाना और भारतीय परंपराओं से जोड़ना रहा। कार्यक्रम का समापन सामूहिक रूप से सभी बच्चों की प्रतिमाओं का अवलोकन कर किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड क्षेत्र प्रमुख हिमांशु, प्रियांशु जोशी, संध्या कोहली, हेमा, रेखा, अमनदीप कौर, सोनम सैनी, आंशिक आदि उपस्थित रहे।