शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए चौधरी विजेन्द्र सिंह
खेल क्षेत्र में योगदान के लिए मिली डॉक्टर मानद उपाधि

खेल क्षेत्र में योगदान के लिए मिली डॉक्टर मानद उपाधि
काशीपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर हल्द्वानी में होटलियर काउंसलर ऑफ इंडिया द्वारा नगर के यूनिवर्सल हॉल में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश-विदेश सहित उत्तराखंड के उत्कृष्ट 100 शिक्षकगण एवं विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट विभूतियों ने भागीदारी की।
कार्यक्रम में उत्तराखंड एथलेटिक्स चयन समिति के चेयरमैन चौधरी विजेन्द्र सिंह को खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन और योगदान हेतु काउंसिल के चेयरमैन ऑफ द बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज द्वारा डॉक्टर मानद उपाधि प्रदान की गई।
डॉक्टर मानद उपाधि से सम्मानित होने पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं खिलाड़ियों में हर्ष की लहर है। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध खिलाड़ी राजीव चौधरी, प्रसिद्ध चिकित्सक रवि सहोता, शिक्षाविद् डॉ. गौरव गर्ग, चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या श्रीमती दीपिका गुङिया आत्रेय सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने चौधरी विजेन्द्र सिंह को शुभकामनाएँ एवं बधाई प्रेषित की।