काशीपुर। शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं केसाथ ही पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक मौहल्ला निवासी किशोरी ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसकी जान-पहचान ग्राम बैलजुड़ी के उस्मान पुत्र हनीफ से हुई। उसने शादी का झांसा देकर कई बार मुझसे शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद ब्लैकमेल करने की नियत से वह कहने लगा कि मैंने तेरी वीडियो बना ली है। मैं इसे वायरल कर दूंगा। आरोप है कि उसने खाली पेपर पर हस्ताक्षर भी करा लिए। अब वह मारपीट कर धमकी देता है कि तू मुझसे अलग हो जा, वरना जान से मरवा दूंगा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।