शातिर नशेड़ी चोरी की मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार

Spread the love

किच्छा। वार्ड नंबर 11,किच्छा जिला उधम सिंह नगर निवासी रहमत पुत्र अमजद ने थाना हाजा में 13 सितंबर को तहरीर दी थी कि उसकी मोटरसाइकिल UK 06 AJ 6118 नई मंडी बरेली रोड के अंदर से किसी अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ली गई है जिस पर थाना हाजा में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस पंजीकृत किया था । मुखबिर खास की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक किच्छा के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने 15 सितंबर को आदित्य चौक के पास चोरी की मोटर साइकिल समेत अभिमन्यु उर्फ़ मन्नू पुत्र स्व0 दीप नारायण निवासी आजाद नगर किच्छा नगर को गिरफ्तार किया। पूछने पर उसने बताया कि उसे नशे की आदत है अपने नशे की पूर्ति के लिए वह छोटी मोटी चोरी करता है इसलिए उसने 13 तारीख को नई मंडी से मोटर साइकिल चुरा ली थी मन्नू एक सक्रिय अपराधी है जिसके विरूद्ध थाना किच्छा और पुलभट्टा में पूर्व से मुकदमे पंजीकृत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello