काशीपुर। चैती चौराहा ब्लॉक रोड पर शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ शांतिकुंज से आए मुख्य अतिथि योग परिव्राजक राम सिंह के निर्देशन में तथा सेवानिवृत्त बीएसएफ कंपनी कमांडर चौधरी सतपाल सिंह एवं एआर मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
शिविर में विभिन्न जटिल लोगों के निदान के लिए योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया गया, जो कि 21 से 25 सितंबर तक सुबह 6 से 7.30 बजे एवं शाम को 4.30 से 6 बजे तक नियमित चलेगा। मुख्य अतिथि राम सिंह ने योग प्रशिक्षकों को बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा इस प्रकार के योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन देश विदेशों में सतत रूप से चलता रहता है। जिसका मुख्य उद्देश्य है कि हम सब स्वस्थ रहें हमारा मन पवित्र हो, हम विकास के कार्यों को अच्छी तरह से करते रहें तथा एक दूसरे लोगों में भी सत प्रवृत्तियों का समावेश करते रहें। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त बीएसएफ कंपनी कमांडर चौधरी सतपाल सिंह ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को कम से कम 30 से 40 मिनट तक अवश्य ही योग अभ्यास करना चाहिए इसके करने से हमारा शरीर सक्रिय रहता है तथा बीमारियों से भी बचा जा सकता है। इस मौके पर शक्तिपीठ काशीपुर के अध्यक्ष हरेंद्र खाती, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक भीम सिंह, किसान विकास क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा, रामतीर्थ यादव, वेद प्रकाश कश्यप, देवी सिंह यादव, उपेंद्र शर्मा, सुभाष चौधरी, सुनीता देवी, मीनाक्षी शर्मा, नीरजा चौधरी, अंजू नेगी, जय देव पटेल आदि उपस्थित थे।