शशि अरोरा की आंखों से दो लोग देखेंगे दुनिया

काशीपुर। मेन बाजार स्थित आशीष कलेक्शन के मालिक आशीष अरोरा की माताजी श्रीमती शशि अरोरा ;पत्नी अशोक अरोराद्ध का शुक्रवार को देहावसान हो गया। मौहल्ला सिंघान अंतर्गत श्री गौड़ सभा भवन के समीप रहने वालीं शशि अरोरा के देहावसान के पश्चात वसुधैव कुटुंबकम् काशीपुर के अनुरोध पर उनके पुत्र आशीष अरोरा द्वारा नेत्रदान की सहमति प्रदान करने पर नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई। शशि अरोरा की आंखें अब दो व्यक्तियों के जीवन में उजाला फैलाएंगी। वसुधैव कुटुम्बकम् काशीपुर के संस्थापक सदस्य अनुज सिंघल के तत्वाधान में सम्पन्न इस महान कार्य के प्रति उपस्थित नकुल अग्रवाल, संस्थापक सदस्य सौरभ अग्रवाल ने नेत्रदानी अरोरा परिवार का आभार व्यक्त किया और परम पिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति की प्रार्थना की तथा क्षेत्रवासियों से मरणोपरांत नेत्रदान कराने में सहयोग का आह्वान किया।
