-पुलिस ने हत्या करने वाले बेटे को गिरफ्तार कर लिया है
चित्तौड़गढ़। शराब पीने की आदत से तंग आकर एक बेटे ने अपने ही पिता का गला घोटकर मर्डर कर दिया। पिता को जान से मारने के लिए बेटे ने पूरी प्लानिंग की। खेत पर काम करते वक्त बेटे ने पिता को खूब शराब पिलाई और जब वह नशे में धुत हो गया तो रस्सी से उसका गला घोंट दिया। पुलिस ने हत्या करने वाले बेटे को गिरफ्तार कर लिया। घटना राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले की है। चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि जिले के साडास में रहने वाले युवराज सिंह को पिता की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया, श्युवराज ने अपने पिता रणवीर सिंह को गला घोंटकर मारा था। पिता की लाश खेत में मिली थी। पहले यह मर्डर पूरी तरह से ब्लाइंड था। बेटे पर शक हुआ तो पुलिस ने उस पर नजर रखना शुरू कर दिया। हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपने पिता की हत्या करना स्वीकार किया। पूछताछ में पुलिस को युवराज ने बताया कि पिता रणवीर सिंह हर रोज शराब पीकर घर में लड़ाई-झगडा करता था। उसकी इस आदत से घरवाले परेशान थे। इसके बाद युवराज ने पिता को मारने का प्लान बनाया। पिता खेत पर काम करने गया तो युवराज शराब लेकर खेत पर पहुंच गया, पिता को खूब शराब पिलाई। रणवीर सिंह पूरी तरह से नशे में धुत हो गया। जिसके बाद युवराज ने रस्सी से गला घोट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। एसपी जैन ने बताया कि मर्डर 2 मार्च की रात को हुआ था। बेटा युवराज घर आकर सो गया। घर नहीं लौटने पर परिवार वालों ने उसकी तलाश की तो लाश खेत में मिली। इस दौरान युवराज भी वहीं था। पुलिस को उसकी बॉडी लैंग्वेज देखकर शक हुआ। जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो युवराज ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।