Aaj Ki Kiran

व्यापारियों ने किया महापौर का जोरदार स्वागत

Spread the love

व्यापारियों ने किया महापौर का जोरदार स्वागत

व्यापारियों ने किया महापौर का जोरदार स्वागत
व्यापारियों ने किया महापौर का जोरदार स्वागत

काशीपुर। जो व्यापारी बरसात के दौरान जल भराव होने से हर वर्ष करोड़ों रुपए का नुकसान झेलते थे इस बार उनके चेहरे पर पहली बार खुशी नजर आई क्योंकि महापौर के प्रयासों के चलते इस बार जल भराव नहीं हुआ जिससे व्यापारियों ने महापौर के नगर निगम स्थित कार्यालय पहुंचकर उनका जोरदार स्वागत किया और आभार जताया कि काशीपुर के इतिहास में दशको बाद महापौर के प्रयासों के चलते जलभराव ना होने से उन्हें बरसात के दौरान जल भराव की पीड़ा नहीं झेलनी पड़ी।
नगर निगम कार्यालय पहुंचे व्यापारियों ने कहां की इस बार बरसात तो काफी हुई लेकिन महापौर ने नाले नालियों की रात रात भर खड़े होकर जिस तरह से सफाई कराई उसके चलते-जल भराव नहीं हुआ और उसी का नतीजा है कि हर वर्ष दुकानदारों को दुकानों में पानी भर जाने से होने वाली करोड़ों रुपए की क्षति नहीं झेलनी पड़ी। महापौर ने कहा कि अगले वर्ष तक जल भराव को 0% कर दिया जाएगा लेकिन साथ ही दुकानदारों से उन्होंने अनुरोध कर सहयोग मांगा कि जिन दुकानों के सामने नालियों पर पक्की स्लेप डाल रखी है कृपया वें फोल्डिंग जाल डाललें ताकि पर्यावरण मित्रों को नालियों की सफाई करने में कोई परेशानी ना हो। सभी दुकानदारों ने आश्वासन दिया की महापौर को पूरा समर्थन और सहयोग दिया जाएगा। व्यापारियों ने नगर निगम क्षेत्र में महापौर द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की भी जमकर सराहना की। महापौर का अभिनंदन करने वालों में महेंद्र खुराना, राजीव सेतिया पूर्व पार्षद राजू सेठी मुकेश पाहवा पंकज छाबड़ा दीपक गुलाटी राजीव परनामी सचिन चुघ जगदीश सेठी प्रदीप चावला जयप्रकाश शर्मा ललित बाली मनीष जैन रोहित भटनागर राजकुमार यादव शिवम अरोरा मनोज शर्मा जयप्रकाश अरोरा नितिन अरोरा सहित दर्जनों व्यापारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *