देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून के राजीव नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत की। उन्होंने उत्तराखंड को टीके उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि देश में न केवल कोविड का स्वदेशी टीका बनाया गया, बल्कि विश्व कल्याण की भावना से दूसरे देशों को भी टीका उपलब्ध कराया। हमारा भाव सुरक्षित उत्तराखंड, स्वस्थ उत्तराखंड का है। दिसंबर अंत तक प्रदेश के हरेक व्यक्ति को वैक्सीन लग जाएगी। दूसरी लहर में जिस किसी को वैक्सीन लगी थी, उस पर कोरोना वायरस का प्रभाव कम हुआ। वैक्सीन की दोनों खुराक लगवा चुके कई व्यक्तियों की जान बची, पर कुछ लोग ने इसे लेकर भय व भ्रम भी फैलाया। अब वह खुद लाइन में लगकर वैक्सीन लगवा रहे हैं। सीएम ने कहा कि ऐसे लोग अपराधी हैं।केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि भारत विश्व में कोरोना वैक्सीन की सबसे ज्यादा खुराक लगाने वाला देश बन गया है। उत्तराखंड में ही वैक्सीन की 78 लाख खुराक लग चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जिन्होंने कभी वैक्सीन की आलोचना की वह भी अब इसे लगवा रहे हैं। ऐसे में भय और भ्रम को छोड़ वैक्सीन अवश्य लगवाएं। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि रायपुर विधानसभा क्षेत्र को जल्द ही वैक्सीन की एक लाख डोज उपलब्ध कराई जाएंगी। इस मौके पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार, सीडीओ नितिका खंडेलवाल, सीएमओ डा. मनोज उप्रेती, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुधीर पांडेय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर के चिकित्सा अधीक्षक डा. आनंद शुक्ला आदि उपस्थित रहे।