काशीपुर। जीने के रास्ते घर में घुसे चोर लाखों रुपये के आभूषण और हजारों रुपये की नकदी आदि चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
बांसफौड़ान पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत मौहल्ला थानासाबिक निवासी शमा परवीन के पति मौहम्मद इरफान की पांच वर्ष पूर्व कैंसर से मौत हो गई थी। तीन बच्चों की परवरिश के लिए शमा परवीन अपने घर में तम्बाकू की पैकिंग करती है। शुक्रवार सायं वह घर का ताला लगाकर बच्चों समेत मौहल्ला अल्लीखां स्थित अपने मायके चली गई। आज सुबह स्कूल जाने के लिए ड्रेस पहनने बच्चे घर पहुंचे तो सामान बिखरा मिला। खबर मिलते ही शमा परवीन भी घर पहुंच गई। शमा परवीन ने बताया कि जीने के रास्ते घर में घुसे चोर सारा घर खंगालते हुए हार, चेन, झुमकी व अंगूठी आदि लगभग छह लाख रुपये के सोने के आभूषण और दस-बारह हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। बताया गया है कि चोर शमा परवीन के पड़ोसी जावेद के घर में चार्जिंग पर लगा कीमती मोबाइल भी चोरी कर ले गये। जानकारी मिली है कि करीब चार दिन पूर्व यहीं रहने वाले यूनुस सैफी की बाइक भी चोरी जा चुकी है। इसके बाद पप्पू मंसूरी के घर से तीन मोबाइल व दो हजार रुपये नकद चोरी हो गये।