वीडियो कॉल पर प्रेमिका से बात करते विवाहित युवक ने खाया जहर, मौत

Spread the love



-गगरेट पुलिस ने अज्ञात कारणों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की
-मृतक की पहचान हरियाणा के प्रवेश कुमार के रूप में हुई है


ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में गगरेट में उपतहसील कार्यालय के पास सुबह संदिग्ध हालत में एक 31 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। युवक के मुंह से झाग निकल रही थी। इसके चलते पुलिस यह मान कर चल रही है कि किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से ही उसकी जान गई है। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान प्रवेश कुमार पुत्र जय भगवान निवासी ककराला गुजराल जिला कुरुक्षेत्र (हरियाणा) के रूप में हुई है। गगरेट पुलिस ने अज्ञात कारणों के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
  सुबह उप तहसील कार्यालय गगरेट के नजीदक एक अज्ञात व्यक्ति का किसी ने शव पड़े देखा। इसकी सूचना गगरेट पुलिस को दी गई। मौका पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है, जबकि उसके मुंह से झाग निकली हुई थी। इस पर पुलिस भी यह मान रही है कि युवक की मौत किसी जहरीली वस्तु का सेवन करने के चलते हो सकती है। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान हरियाणा के प्रवेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने जब उसके परिवार से संपर्क किया तो पता चला कि प्रवेश कुमार शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं। हालांकि वह घर से बिना बताए ही निकल आया और गगरेट पहुंच गया। युवक ने अंतिम बार अपने मोबाइल से वीडियो काल भी की है। मृतक के परिजन भी पुलिस की सूचना पर यहां पहुंच गए हैं। उन्होंने भी प्रवेश की मौत पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि मौत के पुख्ता कारणों को जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस को आधार कार्ड के अलावा, एक कागज का टुकड़ा भी मिला था और उसमें किसी लड़की का नंबर लिखा था। हालांकि, लेकिन मौत के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है, ताकि पूरी घटना का पता चल पाए। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रेम प्रसंग का यह मामला है और युवक स्थानीय युवती से सोशल मीडिया से संपर्क में था। युवती से मिलने ही आया था। इस दौरान उसने युवती पर शादी का दवाब बनाया और वीडियो कॉल की। साथ ही युवती से घर से भागने की भी बात कही थी। लेकिन युवती ने इंकार कर दिया था। बाद में वीडियो कॉल में युवक ने जहर खाया और उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello