काशीपुर। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष के 15 पर्वतीय शहरों में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अभियान चलाया गया। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से चिन्हित स्थानों पर स्वच्छता अभियान, पर्यावरण की सुरक्षा हेतु नुक्कड़ नाटक, तथा प्लास्टिक के इस्तेमाल से प्रदूषण होने के विषय में यह दिवस मनाया गया। ब्रांच काशीपुर से संचालक प्रवीन अरोरा, सहसंचालिका मुन्नी चौधरी की देखरेख में लगभग 200 सेवादल के भाई बहन एवं साध संगत के सदस्यों ने नैनीताल पहुंचकर तल्लीताल, माल रोड, पोस्ट ऑफिस, स्नो व्यू इत्यादि अनेक स्थानों पर अधिकारियों द्वारा दी गई सेवा को बखूबी निभाया। नैनीताल के साथ ही )षिकेश, मंसूरी, लैंसडाउन, शिमला, मनाली, धर्मशाला, सापुतारा, महाबलेश्वर, पंचगनी, खंडाला, लोनावला, पन्हाला, जोरेधांग, नंदी हिल्स आदि 15 पर्वतीय पर्यटक स्थलों पर यह अभियान चलाया गया।