काशीपुर। विशाल हत्याकांड में पुलिस अभी तक मृतक का सिर और काटा गया हाथ बरामद नहीं कर सकी है। परिजनों ने कुछ और लोगों के भी इस हत्याकांड में शामिल होने की आशंका जताई है। उनकी अर्जी पर पुलिस अधिकारियों ने मामले की सीबीसीआईडी जांच के लिए संस्तुति कर दी है। बताते चलें कि 19 नवम्बर को आईटीआई थाना क्षेत्र के गांव धीमरखेड़ा निवासी राजकुमार ने पैगा पुलिस चैकी में तहरीर दी थी उसका 21 वर्षीय पुत्र विशाल 18 नवम्बर से लापता है। पुलिस ने दो युवकों की शिनाख्त पर राजपुर डैम के दलदल से मृतक का सिर कटा शव बरामद किया था। उन्होंने विशाल की हत्या करने की बात स्वीकारी। फिलहाल दोनों जेल में हैं। इधर, मृतक के पिता राजकुमार ने इस हत्याकांड में कुछ और लोगों के लिप्त होने की आशंका जताई है। पिता ने कहा कि लापता होने से पहले उसके पुत्र विशाल के मोबाइल पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच आरोपी संदीप की 11 बार काॅल आई। उसके मोबाइल पर अंतिम काॅल संदीप की पत्नी की थी। 18 नवम्बर को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर उसका मोबाइल स्विच आॅफ हो गया। पुलिस को सभी काॅल्स को विवेचना में शामिल करना चाहिए। उन्होंने सीओ एपी कोंडे को प्रार्थना पत्र देकर इस हत्याकांड की सीबीसीआईडी जांच कराने की मांग की है। सीओ कोंडे ने बताया कि इस ंसबंध में संस्तुति कर दी गई है। बताया कि मृतक के अवशेष बरामद करने के लिए डाॅग स्कवायड की मदद ली जाएगी। इसके लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है।