अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कैंप कार्यालय रामूवाला गणेश पर जिला अध्यक्ष कॉमरेड कल्लन शाह के नेतृत्व में जिला कमेटी के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई ,जिसमें कल दिनांक 27 फरवरी को बथुआ खेड़ा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का शहीदी दिवस मनाने का निर्णय लिया । तथा जिला अध्यक्ष कॉमरेड कल्लन शाह ने कहा कि रूस द्वारा यूक्रेन पर किए जा रहे आक्रमणों को तुरंत रोका जाए, और रशियन आक्रमणों का पुरजोर विरोध किया जाए, तथा यूरोप के साम्राज्यवादी मुल्कों के सैन्य गठबंधन के विस्तार को रोका जाए, किसान नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि भारत सरकार यूक्रेन में फंसे हुए समस्त भारतीय नागरिक व छात्रों को सकुशल तुरंत वापस बुलाए स्थानीय मामलों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिला मुरादाबाद में जिन जिन स्थानों पर बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि हुई है वहां के किसानों को उनके नुकसान का मुआवजा दिया जाए ,तथा त्रिवेणी शुगर मिल रानी नांगल के देहात में लगे गन्ना केंद्रों के किसानों को पर्चियां कम उपलब्ध हो रही है l जिन किसानों के पास केवल पौधा गन्ना है, उन्हें अभी तक गन्ना आपूर्ति हेतु एक भी पर्ची प्राप्त नहीं हुई है गन्ना समिति सचिव तथा मिल प्रबंधन के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया तथा सुधारना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी ।कार्यक्रम में जिला सचिव कैलाश सिंह ,कामरेड वीर सिंह ,नरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, जगदीश पांडे, तथा नत्थू सिंह आदि मौजूद रहे I