विधायक चीमा ने किया चार विकास कार्याें का शिलान्यास

काशीपुर। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने शनिवार को क्षेत्र में 48.40 लाख की लागत से बनने वाले चार विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास ही उनकी प्राथमिकता है, और जैसे-जैसे धन की उपलब्ध्ता होगी, प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
विधायक चीमा ने बताया कि वार्ड नंबर 05 ओम विहार कॉलोनी में अशोक कुमार के घर से मोहित के मकान तक 180 मीटर खड़ंजा निर्माण, गली नंबर 01 में अमर सिंह के घर से राम नरेश के घर तक 75 मीटर खड़ंजा निर्माण, गली नंबर 05 में जय नारायण सिंह के मकान से श्याम के मकान तक 48 मीटर खड़ंजा निर्माण तथा गली नंबर 07 में ग्रीस चन्द्र के मकान से सुधीर के मकान तक 47 मीटर खड़ंजा निर्माण कार्य किया जाएगा। इन कार्यों के पूरा हो जाने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी और सड़कों की स्थिति में सुधार होगा। विधायक चीमा ने कहा कि सभी मार्गों का निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनहित में निरंतर कार्य कर रही है और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे विकास कार्यों की निगरानी
में सहयोग करें, ताकि सभी कार्य समय पर और मानक के अनुरूप पूरे किए जा सकें। इस अवसर पर पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, जिलाध्यक्ष मनोज पाल, खिलेन्द्र चौधरी, आशीष गुप्ता, गुरविन्दर सिंह चंडोक, पीयूष मित्तल, पार्षद कदीर मलिक, दुर्गेश श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
