
वाहन चालकों में मचा हड़कंप
2 दर्जन से अधिक वाहनों के कांटे ई चालान
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बरसते हुए यूपी पर उत्तराखंड के बॉर्डर स्थित ठाकुरद्वारा काशीपुर मार्ग पर वाहनों की पारी किससे चेकिंग की ।
सोमवार को कोतवाली प्रभारी मोहित चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उत्तराखंड के काशीपुर ठाकुरद्वारा सीमा क्षेत्र पर वन चौकी के पास वेरीकेटिंग लगाकर उत्तराखंड के काशीपुर जाने वाले ब यूपी से उत्तराखंड में प्रवेश करने के दौरान वाहनों की सघन तलाशी लेने का अभियान चलाया । इस दौरान 2 दर्जन से अधिक वाहन चालकों के यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर इे चालान किए । बाद में पुलिस ने तिकोनिया बस स्टैड सहित विभिन्न चौराहो पर संघन चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने चैंकिंग अभियान के दौरान 60 वाहनों की ई चालान काटे। चैंकिंग अभियान की सूचना पर वाहन चालको में हड़कंप मच गया। कोतवाल मोहित चौधरी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर चलाए गए अभियान के तहत 60 वाहनों के ई चालान किए गए हैं। अधिकर वाहन चालकों के खिलाफ हेलमेट का प्रयोग नही करने पर एमवीएक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।