नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिनी की एक महिला के पास से 15.36 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन मिली जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि आरोपी को सात दिसंबर को गिनी के कोनाक्री से अदीस अबाबा के रास्ते यहां आने के बाद पकड़ा गया था और पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसने कुछ मादक पदार्थ कैप्सूल निगल लिए हैं। सीमा शुल्क विभाग ने कहा चूंकि ऑपरेशन की जरूरत थी इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद महिला की चिकित्सा जांच के दौरान उसके शरीर के अंदर कुछ सामग्री छिपी हुई पाई गई। विशेषज्ञ चिकित्सा पर्यवेक्षण के तहत उसे बाहर निकाला गया। बयान में कहा गया है कुल 82 कैप्सूल बरामद किए गए जिनमें कुल 1024 ग्राम सफेद पदार्थ निकला जब इस सामग्री की जांच की गई तो पता चला कि यह कोकीन है। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पकड़ी गई महिला के पेट से कोकीन कैप्सूल निकालने के लिए उसका ऑपरेशन राम मनोहर लोहिया अस्पताल में किया गया। बरामद हुई 1024 ग्राम कोकीन की कीमत 15.36 करोड़ रुपये आंकी गई है। फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और कोकीन जब्त की जा चुकी है। अधिकारी ने कहा महिला ने एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 के प्रावधानों का उल्लंघन किया था जो एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 धारा 23 धारा 43 (ए) और धारा 29 के तहत दंडनीय अपराध है। उसे गिरफ्तार किया गया और कोकीन पाउडर को भी जब्त किया गया। फिलहाल शुरूआती जांच में सामने आया कि महिला ने पैसों के लालच में इस काम को अंजाम दिया है।