विकासखंड के बरसायत निवासीश्वेता पंत का अंसिस्टेंट प्रोफेसर में चयन

पिथौरागढ़। विकासखंड के बरसायत निवासी श्वेता पंत का असिस्टेंट प्रोफेसर में चयन हुआ है। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा राजकीय जूनियर हाईस्कूल बरसायत से करने के बाद बेरीनाग महाविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की। बाद में श्वेता ने बीएड, नेट और पीएचडी भी की। श्वेता ने अपनी सफलता का श्रेय पिता त्रिलोचन पंत, माता पुष्पा पंत को दिया हैं। स्वेता के अस्सिटेंट प्रोफेसर बनने पर विधायक फकीर राम टम्टा, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य चारू पंत आदि ने खुशी जताई है।