वाल्मीकि चेतना यात्रा का नगर ठाकुरद्वारा आगमन पर भव्य स्वागत

Spread the love

अनिल शर्मा

ठाकुरद्वारा। सपा विधायक नवाब जान के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर चल रही वाल्मीकि चेतना यात्रा का नगर ठाकुरद्वारा आगमन पर भव्य स्वागत कर स्वास्तिक मैरिज़ होल में वाल्मिकी महासम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे वाल्मीकि चेतना यात्रा का नेतृत्व कर रहें पूर्व मंत्री व सपा प्रदेश सचिव जुगल किशोर वाल्मीकि ने मुख्य अतिथि और सपा ज़िलाध्यक्ष डी.पी. यादव जी ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की, सपा विधायक नवाब जान साहब ने भारी संख्या में वाल्मीकि महासम्मेलन में पहुँचे ।सम्मानित वाल्मीकि समाज के साथियों और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान भाजपा सरकार में वाल्मीकि समाज के साथ उत्पीड़न किया जा रहा हें, सपा विधायक नवाब जान साहब ने पिछले साल हुए हाथरस कांड का ज़िक्र करते हुए कहा की हमारी छोटी बहन मनीषा वाल्मीकि और उसके परिवार को बहुत प्रताड़ित किया गया था, मनीषा वाल्मीकि की मृत्यु हो जाने पर भी इस भाजपा सरकार ने उस बहन के शव को उसके परिवार को नहीं दिया था और रात के 12 बजे के बाद मनीषा के माता पिता को बिना बताये उसके पार्थिव शरीर को जला दिया गया था, विधायक नवाब जान साहब ने कहा की वाल्मीकि समाज पर हुए हर ज़ुल्म का समाजवादी पार्टी ने पुरे प्रदेश में जमकर विरोध किया हैं, विधायक नवाब जान साहब ने कहा की हमारे नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने हमेशा वाल्मीकि समाज के भाईयों और बहनो का सम्मान किया हैं हमेशा उनका सुख दुःख में साथ निभाया हैं, विधायक नवाब जान ने कहा की अगर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो वाल्मीकि समाज के भाईयों को फिर से सम्मान और बराबरी का हक़ दिलाया जायेगा, इस मौक़े पर विधायक नवाब जान साहब के साथ सपा ज़िला सचिव श्री राकेश दानव ,अनुसूचित जाति के ज़िलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुल्तानी , तगाली के प्रधान प्रवेश कुमार, वाल्मीकि , ख़्वाजपुर धंतला के प्रधान कैलाश सिंह वाल्मीकि , पूर्व प्रधान सुरेश सिंह फ़ौजी जी, खेरुल्लापुर के पूर्व प्रधान राजु वाल्मीकि , सपा विधानसभा अध्यक्ष नवीन यादव , ज़िला सचिव अर्जुन सागर ,नगर अध्यक्ष इरफ़ान अंसारी , राजकुमार आदिवासी , मोनु सम्राट एडवोकेट , महेंद्र सिंह,। वाल्मीकि , राधेश्याम वाल्मीकि , आदि ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र के वाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello