अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद) भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता वादे के मुताबिक किसानों के विद्युत आपूर्ति में मिलने के ।कारण किसान यूनियन के आवाहन पर तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में किसानों ने मुरादाबाद पहुंच कर विद्युत विभाग के एक्शन का घेराव करने हेतु रवाना हो गए । किसानों का कहना है कि 1 महीने पूर्व मुरादाबाद के विद्युत विभाग के चीफ ने आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही किसानों को शासनादेश के अनुसार तो आपूर्ति की जाएगी । लेकिन किसानों को सिंचाई हेतु विद्युत आपूर्ति मात्र 3 घंटे से ज्यादा नहीं मिल पा रही है वह भी नियमित रूप से । बरसात ने पड़ने के कारण किसानों की आन वर्जन में की फसलें सूखने के कगार पर है बार-बार कहने के बावजूद भी विद्युत आपूर्ति नहीं दी जा रही है जिससे क्षेत्र के किसानों में लगातार रोष व्याप्त है I जनपद इकाई किसान यूनियन के आवाहन पर तहसील महामंत्री हरि राय सिंह यादव उपाध्यक्ष चौधरी अयूब ,अली सिप्ते हसन, आदि किसान मुरादाबाद के ली अपने निजी वाहन से रवाना हो गए ।