इंदौर। साढ़े तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एरोड्रम पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग के एक सदस्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, वहीं पुलिस ने शादी करवाने वाली महिला के पति को भी हिरासत में ले लिया है । फरियादी सुनील की शिकायत पर लुटेरी दुल्हन पूनम सहित मैरिज ब्यूरो चलाने वाली दीपा उसके पति सुनील , बेटे बॉबी भतीजे राहुल जैन सहित श्वेता और रणजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया। शिकायत में फरियादी ने बताया कि उसके भाई अनिल की शादी के लिए वह मैरिज ब्यूरो चलाने वाली दीपा जैन निवासी कालानी नगर से मिला तो उसने पूनम नाम की युवती से शादी करवाने का झांसा दिया और साढ़े तीन लाख ले लिए । शादी के बाद दुल्हन यह कहकर दूल्हे अनिल के साथ नहीं गई कि उनके घर का रिवाज है कि शादी के 15 दिन बाद तक दुल्हन अपने मायके में ही रहती है । 15 दिन बाद अनिल अपनी दुल्हन को लेने गया तो उसने आने से इंकार कर दिया , जिसके बाद सुनील और अनिल ने मैरिज ब्यूरो चलाने वाली और शादी करवाने वाली दीपा जैन और उसके पति सुनील जैन से बात की तो वह भी टालम टोल करते रहे । पीड़ित ने जब उनसे पैसा वापस मांगा तो उन्होंने 25 हजार रुपये लौटा दिए , बाकी पैसा लौटाने को तैयार नहीं हुए । थक कर फरियादी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है । मामले में फिलहाल सुनील को पुलिस ने हिरासत में लिया है ।