रेलवे फुटओवर ब्रिज गिरा, 13 जख्मी

Spread the love


मुंबई ।  महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर बना फुट ओवरब्रिज का एक हिस्सा गिर गया। इस पुल की ऊंचाई करीब 60 फीट थी। हादसे के वक्त कई यात्री इससे गुजर रहे थे। पुल का हिस्सा टूटते ही यात्री 60 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गए। इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर युद्ध स्तर पर राहत कार्य जारी है। उधर, हादसे के बाद रेलवे ने मुआवजे की घोषणा की है। इसके तहत गंभीर रूप से घायलों को एक लाख और सामान्य रूप से घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, बल्लारशाह स्टेशन पर घटना के वक्त कई यात्री काजीपेट-पुणे एक्सप्रेस पकडऩे के लिए प्लेटफॉर्म नंबर एक से प्लेटफॉर्म नंबर चार पर जा रहे थे। अचानक पुल का सेंट्रल स्लैब गिर गया। इससे वहां से गुजरने वाले यात्री सीधे पटरी से उतर गए। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मध्य रेलवे (सीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि नागपुर मंडल के बल्लारशाह में रविवार शाम करीब 5.10 बजे फुट ओवर ब्रिज का प्री-कास्ट स्लैब का हिस्सा गिर गया। घटना में 4 लोग घायल हो गए और सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल भेज दिया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello