Aaj Ki Kiran

रेप पीड़िता ने सीएम को पत्र लिखकर मांगी मरने की अनुमति

Spread the love

 
-पत्र में कहा- वह अमीर आदमी है, मुझे कभी न्याय नहीं मिलेगा!  
रांची। रांची की 37 साल की रेप पीड़िता ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर अपना जीवन समाप्त करने की इच्छा व्यक्त की है। उसने  पत्र में लिखा है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है और उसके पास मरने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं बचा है। रेप पीड़िता ने बताया कि, मैंने न्याय प्रणाली के दरवाजे खटखटाए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अगर न्याय में देरी हुई तो मैं समझौतावादी जीवन नहीं जीऊंगी। इसलिए, मैंने अपना जीवन समाप्त करने की अनुमति के लिए अपना पत्र सीएम कार्यालय को सौंप दिया है।
  रेप पीड़िता का पत्र सीएम को मिल गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष अफसरों से कहा कि वह तुरंत मामले को देखें और मामले की जांच सही तरीके से करें। पीड़ित महिला एक विधवा और चार बच्चों की मां है। उसने अपने पत्र में कहा कि उसने 5 फरवरी को आईपीसी की धारा 354, 376 (2) (एन), 376 (2) (एफ), 417 और 34 के तहत अपराध के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पिड़िता के अनुसार, सफदर सुल्तान उर्फ सद्दाम मुख्य आरोपी है और 6 अन्य सह आरोपी हैं। पीड़िता ने आगे बताया कि मुख्य आरोपी ने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया है, लेकिन कोर्ट ने अभी तक कोई फैसला नहीं सुनाया है। हालांकि, अभ तक न तो मुख्य आरोपी और न ही सह आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी सफदर सुल्तान बहुत अमीर आदमी है और उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ यह घिनौना अपराध किया था और बाद में वह पीछे हट गया। आरोपी ने पीड़ित महिला को कई बार डराया और धमकाया भी है। पीड़िता ने बताया कि, उसने पुलिस को रिश्वत दी थी और उनके साथ समझौता किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *