-इंसास राइफल की 909, 9एमएम पिस्टल की नौ गोली बरामद
पटना। बिहार एसटीएफ की टीम ने बीएसएफ के एक ऐसे रिटायर्ड जवान को गिरफ्तार किया है जो हथियार तस्करी में शामिल था। यह जवान अपराधियों और नक्सलियों को हथियार की तस्करी करने में लगा हुआ था। इंटेलिजेंस इनपुट मिलने के बाद बिहार एसटीएफ और सारण जिले की पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन चलाया और आरोपी जवान को सारण जिले के सोनपुर से गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार हथियार तस्कर बने अरुण कुमार सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में कई चैंकाने वाले तथ्यों का खुलासा हुआ। बीएसएफ के जवान के पास से कुल 919 राउंड गोली बरामद की गई, इसमें इंसास राइफल की 909, 9एमएम पिस्टल की नौ और 7.62 एमएम की एक गोली बरामद की गई। अरुण कुमार सिंह मूल रूप से सोनपुर का ही रहने वाला है। वह शाहपुर इलाके का निवासी है और उसके पिता का नाम मुंद्रिका सिंह बताया जा रहा है। गिरफ्तार हथियार तस्कर बरामद गोलियों की खेप कहां से लाता था, उसकी डिलीवरी अपराधियों और नक्सलियों को किस तरीके से होती थी इसे कब और कहां पहुंचाए जाता था इस बारे में पुलिस टीम उससे पूछताछ में लगी है। फिलहाल बिहार एसटीएफ और सारण पुलिस के अधिकारी किसी भी तरह की कोई जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं। मंगलवार को झारखंड में एटीएस ने सीआरपीएफ के जवानों को भी हथियार और गोली की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। उन्हीं से मिले आधार पर बुधवार को बिहार के सारण जिले में ज्वाइंट ऑपरेशन के माध्यम से रिटायर्ड बीएसएफ के जवान को गिरफ्तार किया गया है।