अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन से जुड़े तथ्यों का रामसरा लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज फसियापुरा पदार्थ छात्र छात्राओं ने लघु नाट्य की प्रस्तुतिकरण की ।जिसमें सम्मिलित छात्र/छात्राओं ने बारडोली सत्याग्रह से सम्बन्धित लघु नाटिका का सफल मंचन करके उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वासु ,विशाल, भावुक ,आरिश आशुतोष ,तुषार,सुशांत , अल्तमस ,अभय कुमार, नरगिस ,वैशाली, नैन्सी वत्सल , महिमा, प्रियंका का अभिनय सराहनीय रहाअंत मे प्रधानाचार्य जी ने उपस्थित लोगों से सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के आदर्शों एवं विचारों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन सतीश कुमार ने किया। विकेश कुमार ,धर्मवीर सिंह ,जयपाल सिंह, रोहिताश सुनील कुमार ,मोहम्मद रिजवान, निर्वेश कुमारी, दीक्षा, पुष्पा,सलौनी, ज्योति ,चंचल कुमारी का विशेष सहयोग दिया ।