योग हमारी आध्यात्मिक विरासत है, जो सम्पूर्ण मानवता को जोड़ता है: दीपक बाली
-स्पोर्ट्स स्टेडियम व रामलीला मैदान में आयोजित हुए बड़े योग कार्यक्रम

फोटो-2 दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते मेयर
काशीपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर आयोजन किये गये, जिसमें दो बड़े आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडिय व रामलीला मैदान में आयोजित किये गये। महापौर दीपक बाली ने नगर में आयोजित दोनांे भव्य योग शिविरों में भाग लिया। एक योग शिविर में वें मुख्य अतिथि तो दूसरे में अति विशिष्ट अतिथि रहे। इन योग शिविरों में बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आम जनता ने भाग लिया।
पहला आयोजन केवीएस प्रीमियर ग्रुप एवं महिला पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। मुख्य अतिथि महापौर दीपक बाली ने योग को जीवन में अनुशासन, संतुलन और दिशा देने वाला माध्यम बताते हुए कहा योग हमारी आध्यात्मिक विरासत है, जो सम्पूर्ण मानवता को जोड़ता है। केवीएस प्रीमियर ग्रुप के एमडी देवेंद्र जिंदल, फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती रेखा जिंदल, अर्पण जिंदल, वीनू जिंदल, ब्रह्म प्रकाश गोयल, बबीता गोयल, मुक्ता सिंह, पूर्व मेयर श्रीमती उषा चौधरी, एसपी अभय सिंह, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, राजदीपिका मधुर, चौधरी समर पाल सिंह, लवीश अरोरा, गुरविन्दर सिंह चण्डोक, अमित कुमार, अजय, खिलेन्द्र चौधरी, मानवेन्द्र मानस, कौशल गुप्ता समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। दूसरा आयोजन आयुष विभाग उत्तराखंड द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि योग हमारे स्वस्थ जीवन के प्रति अति आवश्यक है। अति विशिष्ट अतिथि महापौर दीपक बाली ने योग को आत्मा और परमात्मा को जोड़ने वाला सशक्त माध्यम बताया। एसपीएनजी ग्रुप के निदेशक योगेश जिंदल, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अभय सिंह विशिष्ट अतिथि रहे। यहां पर संदीप चौधरी, डॉ. आर.सी. शर्मा, सीए विनय जैन, अशोक धीमान, कौशलेश गुप्ता, कैलाश सहगल समेत योगप्रेमियों की बड़ी उपस्थिति रही।