योग कोई नया नहीं है, युगों से है: चमोली

फोटो-2 योग करते हुए लोग
काशीपुर। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सूर्या रोशनी लिमिटेड में इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन एवं सूर्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कालोनी के लगभग 200 लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सूर्या रोशनी लिमिटेड के प्लांट हेड शुभम चमोली ने कहा,“योग कोई नया नहीं है, यह युगों से हमारे जीवन का हिस्सा रहा है। इसे अपनाकर हम न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वयं को स्वस्थ रख सकते हैं। कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लोगों ने सहभागिता की और प्रशिक्षित योगाचार्यों के निर्देशन में विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड क्षेत्र प्रमुख हिमांशु, राजीव सिंह, संजीव कुमार, आशुतोष मिश्रा, शेखर जोशी, दिनेश कुमार, जिग्नेश, मनोज यादव, नितिन साहू, संदीप तिवारी, राहुल पांडे, ललित झा, पुनीत चौहान, शिव प्रताप, यश नागरे, सोनू बंसल अर्जुन गिरी आदि लोग उपस्थित रहे।