यूपी विधानसभा चुनाव से पहले शातिर बदमाशों की संपत्ति जब्त करेगी पुलिस

Spread the love

शांति व्‍यवस्‍था के ल‍िए उठाए जाएंगे बड़े कदम
अपराध करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी है

मुरादाबाद। रामपुर ज‍िला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। शातिर बदमाशों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। आधा दर्जन बदमाश जिला बदर किए जा चुके हैं, जबकि गिरोह बनाकर अपराध करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी है। जिलाधिकारी रव‍िंद्र कुमार मांदड़ का कहना है कि गैंगस्टर एक्ट लगाने के बाद इनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। विधानसभा चुनाव करीब आते देख पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची बनाई जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है, जिनसे चुनाव के दौरान शांति भंग होने की खतरा है। जिले में अब तक 570 शातिर बदमाशों के खिलाफ गुंडा एक्ट लगाया जा चुका है। छह लोगों को जिला बदर किया जा चुका है। इसी तरह 67 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी का कहना है कि जिन बदमाशों ने अपराधों के जरिये संपत्ति अर्जित की है, उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello