Aaj Ki Kiran

यूनिको प्लास्ट ने यूनिको साथी कार्यक्रम आयोजित कर दी यूनिको वाटर टैंक के संबंध में जानकारी

Spread the love

काशीपुर। महुआखेड़ागंज इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित यूनिको प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से यहां पटेलनगर रोड अंतर्गत रिसोर्ट में “यूनिको साथी” प्लम्बर मीट का आयोजन कर अपने उत्पादों, विशेषकर “यूनिको टैंक” के संबंध में बेहद बारीकी से जानकारी देते हुए इनकी गुणवत्ता से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अति अनुभवी प्लम्बर सुनील शर्मा व चेतराम द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संचालन करते हुए कंपनी के हेड मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन्स तुषार सूरतकर ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कंपनी के उत्पाद “यूनिको टैंक” के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वाटर टैंक डिवीजन हेड कुलदीप शर्मा ने बताया कि हमारी कंपनी द्वारा बनाये गये टैंक पफ टेक्नोलॉजी युक्त होने के साथ ही आईएसआई व आईएसओ से एप्रूव्ड हैं। अन एप्रूव्ड उत्पाद का उपयोग करने से न सिर्फ किसी कंपनी की छवि धूमिल होती है, बल्कि प्लम्बर्स के कार्यकलाप भी प्रभावित होते हैं। उनके द्वारा टैंक में प्रयुक्त मैटेरियल, तकनीक, टिकाऊपन व अधिक लागत के बावजूद इसके उचित मूल्य के बारे में प्लम्बर्स को बताया गया। साथ ही कहा कि यह काशीपुर की कंपनी है, जो बाल्टी व तसले इत्यादि भी बनाती है। बताया कि टैंक संबंधी कोई दिक्कत आने पर कंपनी से संपर्क किया जा सकता है। हर दशा में टैंक की पांच साल की लिखित गारंटी है। उपस्थित दर्जनों प्लम्बर्स ने कहा कि उनके द्वारा यह टैंक कई जगह लगाए जा चुके हैं और इनमें किसी भी तरह की शिकायत अभी तक सामने नहीं आई है। विश्वास दिलाया कि आगे भी “यूनिको टैंक” ही लगाएंगे। इस दौरान लक्की ड्रा निकाला और प्लम्बर्स को गिफ्ट दिये। इस अवसर पर कंपनी के एमडी अनिल लड्डा व डायरेक्टर संगीता लड्डा, उत्तराखंड सेल्स एक्जीक्यूटिव आयुष मेहरोत्रा, विशाल चतुर्वेदी एवं कंपनी के ऑथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर प्रकाश ट्रेडर्स की टीम के साथ ही अफजाल, जगदीश, शंकर, सुशील, चंद्रपाल, अशर्फी लाल, जसवंत, पंकज सैनी, गौतम, ओमप्रकाश, राजू सिंह, मौ. असद, शमीम अहमद, विजय, यासीन, मौ. सुहेल, हरीश, दीपक, मोहसिन अली, गुलाब सिंह, सलीम अहमद, धीरेंद्र पाल, लाल सिंह, पप्पू, अमित पाल, सत्येंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, रवि, मोहन, गौतम, अशरफ, महेंद्र, मुन्नीलाल सैनी आदि दर्जनों प्लम्बर्स उपस्थित रहे। भोजनोपरांत कार्यक्रम का समापन “वी आर यूनिको” नारे के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *